लुधियाना: लुधियाना पश्चिम सीट पर उपचुनाव 19 जून को होने जा रहे हैं। सभी राजनितिक पार्टियों ने चुनाव में अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए कमर कस ली हैं। पार्टियों के समर्थकों में भी जोश देखने को मिल रहा हैं। पश्चिम सीट पर उपचुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी उम्मीदवार संजीव अरोड़ा ने नामांकन के दिन शहर में समर्थकों के साथ विशाल रोड़ शो भी निकाला। इस विशाल रोड शो में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री भगवंत मान, कैबिनेट मंत्री डॉ. बलबीर, प्रदेश प्रधान अमन अरोड़ा, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी सिंह, तरुणप्रीत सिंह सौद के अलावा आप विधायक और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। आम आदमी पार्टी उम्मीदवार संजीव अरोड़ा का रोड शो आरती चौक से घुमार मंडी होता हुआ डीसी कार्यालय पहुंचा।
गौरतलब है कि लुधियाना की पश्चिम सीट पर पहले गुरप्रीत गोगी आप विधायक थे। लेकिन गुरप्रीत गोगी के निधन होने के बाद यह सीट खाली पड़ी थी। हाल ही में पश्चिम सीट पर चुनाव आयोग की उपचुनाव की घोषणा के बाद आप ने राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा को चुनावी अखाड़े में उतारा है। जानकारी के मुताबिक उपचुनाव के लिए मतदान 19 जून को होगा। चुनाव आयोग की तरफ से जारी शेड्यूल के अनुसार 2 जून से नामांकन भरने की कार्यवाही शुरू होगी। 3 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 5 तारीख तक नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तिथि निर्धारित की गई है। 23 जून को मतों की गणना होगी और इसी दिन परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
लुधियाना में आम आदमी पार्टी ने विशाल रोड शो निकाला

Leave a comment