नई दिल्ली: दिल्ली साइबर पुलिस ने आम लोगों को झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर ठगी करने वाले एक साइबर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस धोखाधड़ी के मामले में चार आरोपितों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये ठगों से धोखाधड़ी के लिए इस्तेमाल किए गए सात मोबाइल फोन और एक लैपटॉप भी बरामद किया है। पुलिस ने मीडिया को बताया कि 18 जुलाई को साइबर थाने में एक ऑनलाइन शिकायत दी गई। जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया था कि 13 जुलाई को उसके मोबाईल नंबर पर एक व्हाट्सएप कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले ने कहा कि उसके नाम से जारी मोबाइल सिम का प्रयोग कई अपराधों में किया गया है। अब आराम बाग की पुलिस उसकी तलाश कर रही है। कॉल करने वाले ने यह भी कहा कि उसके नाम से जारी मोबाइल सिम के विरुद्ध मनी लॉन्ड्रिंग एवं मानव तस्करी के अपराध में 17 एफआईआर पंजीकृत पाई गई हैं। इस सबके चलते कॉल करने वाले ने उसे धमकाकर विभिन्न बैंक खातों में कुल 31 लाख 55 हजार रुपये निकाल लिए। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने मामले की जांच के दौरान शिकायतकर्ता से ठगी की गई धनराशि को जिन अकाउंट में स्थानांतरित किया गया , उनकी सारी डिटेल एकत्र की गई। जब अकाउंट की छानबीन की गई तो पता चला कि विभिन्न शहरों में अलग-अलग नामों से चालू बैंक खाते खोले गए थे। इन बैंक खातों में बहुत कम समय में ही करोड़ों रुपये का लेन-देन हुआ था। खातों में आई धनराशि को तुरंत ही विभिन्न अन्य बैंक खातों में स्थानांतरित कर दिया गया। पुलिस को अभी तक की जांच में 150 से अधिक बैंक खातों का पता चला है, जिनका इस्तेमाल आरोपितों ने ठगी के पैसे जमा करने के लिए किया था।