दिल्ली: दिल्ली में भाजपा की सरकार ने अवैध कब्जों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया हैं। दिल्ली के कई इलाकों में अवैध कब्जों पर बुलडोजर गरजना शुरू हो गया हैं। अतिक्रमण व अवैध निर्माण के खिलाफ नगर निगम का बुलडोजर महीनेभर से मंगोलपुरी में चल रहा है। इसी के चलते मंगोलपुरी के अलावा सुल्तानपुरी के पी-एक से लेकर पी-चार और सी-ब्लॉक में भी कुछ दिनों पहले अतिक्रमण हटाए थे। अवैध कब्जों के खिलाफ चलाये अभियान के तहत ही इसी साल जून माह में भी जंगपुरा स्थित मद्रासी कैंप में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की गई थी। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) द्वारा निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास 300 से अधिक झुग्गियों को तोड़ा था।
जंगपुरा-बी में रेलवे की जमीन पर बसी झुग्गियों को भी अब हटाया जाएगा। इसके लिए रेलवे ने वहा पर रहने वाले निवासियों को 11 जुलाई तक की मोहलत दी है। बताया जा रहा कि सभी झुग्गियां रेलवे कालोनी के पीछे ट्रैक के पास रेलवे की जमीन पर बसी हैं।
निवासियों ने मीडिया को बताया हैं कि आठ जुलाई को अचानक से झुग्गियों पर नोटिस चस्पा कर दी गई। इतने कम समय में भला हम कहां जाएं, जबकि हाल ही में दिल्ली के चुनाव में भाजपा की ओर से वादा किया गया था कि जहां झुग्गी, वहीं मकान दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक रेलवे की ओर से करीब 25 झुग्गियों पर नोटिस चस्पा की गई है। रेलवे का दावा हैं कि उक्त झुग्गियां रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण है। इसे खाली कराने के लिए 12 जुलाई को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
रोहिणी नगर निगम ने भी बुधवार को अवैध निर्माण के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की। करीब चार घंटे की कार्रवाई के दौरान नगर निगम के बुलडोजर ने सड़क किनारे चल रही दो दुकानों को ध्वस्त किया। इसी के चलते अवैध छज्जे, टीनशेड, रैंप आदि ढहाए गए। इस दौरान कुछ लोगों के विरोध को देखते हुए पुलिस बल की भरी तैनाती की गई थी।