जालंधर: “अगर कोई भी व्यक्ति यहां शराब पीता दिखाई दिया तो उसे झटका दिया जाएगा” ऐसा धमकी वाला साइन बोर्ड सरेआम लगा कुछ निहंगों ने शराब की दुकान के सामने अपने तम्बू गाड़ रखे थे। जब पुलिस इस सबको हटाने पहुंची तो वहां पर तंम्बू लगाकर बैठे कुछ निहंगों विरोध करने लगे। पुलिस और निहंगों जैसा पहरावा पहने कुछ लोगों के बीच काफी देर तक गहमागहमी चलती रही। निहंगों के इस हंगामे के चलते पुलिस ने करीब दो घंटे के बाद पांच निहंगों को हिरासत में ले लिया। सोशल मीडिया पर निहंगों के इस हंगामे के कई वीडियो वायरल हो रहे है।
मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर में गढ़ा के पास स्थित शराब की दुकान के सामने सड़क पर कुछ निहंगों ने जबरदस्ती तंम्बू गाड़ अपना डेरा जमा रखा था। इसी के साथ वहां पर पंजाबी भाषा में एक साइन बोर्ड भी लगा रखा था, जिसके जरीये शराब की दुकान से शराब खरीदने वाले को मार देने की बात कही गई थी। इस सबकी सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस के आते ही निहंगों ने हंगामा शुरू कर दिया, निहंगों ने तेजधार हथियार भी पुलिस कर्मियों पर तान लिए थे।
इस गहमागहमी के दो घंटे बाद पुलिस ने निहंगों द्वारा लगाए गए तंम्बू को हटा दिया और धमकी वाले साइन बोर्ड को भी उतार दिया गया। पुलिस ने जानलेवा हमला करने के आरोप में थाना सात में केस दर्ज कर पांच निहंगों को हिरासत में लिया। इस मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।