गोरखपुर: देश के लोकसभा चुनाव प्रचार में काफी व्यस्त रहने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गोरखपुर चिड़ियाघर पहुंचे। इस चिड़िघायर से सीएम योगी का बहुत लगाव रहा है। जब भी उन्हें मौका मिलता है, वह चिड़िघायर के वन्यजीवों का दीदार करते हैं। उन्होंने रविवार दोपहर को चिड़ियाघर पहुंचने पर पूरे चिड़ियाघर का भ्रमण करते हुए निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान सीएम योगी ने जैकाल, तेंदुआ, हिप्पो, भालू , शेर, बाघ, सफेद बाघ, हिरण, बंदर, आदि के बाड़ों का भी अवलोकन किया। इस भ्रमण के दौरान सीएम योगी डीएफओ और चिड़ियाघर के निदेशक विकास यादव से वन्यजीवों के देखभाल के बारे में जानकारी लेते दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने चिड़ियाघर में करीब एक सप्ताह पूर्व इटावा लॉयन सफारी से लाए गए बब्बर शेर और शेरनी के बारे में भी जानकारी ली। चिड़ियाघर का निरीक्षण करने के दौरान मुख्यमंत्री ने गैंडों की जोड़ी हरि और गौरी को केला खिलाया। इस दौरान कई वन्यजीवों का अवलोकन करते हुए उनकी सही ढंग से देखभाल किये जाने के निर्देश भी चिड़ियाघर के अधिकारियों को दिये।
इस मोके पर मुख्यमंत्री ने चिड़ियाघर के अस्पताल का भी निरीक्षण किया और वन्यजीवों के रेस्क्यू करने के तरीके और उनके इलाज तथा खानपान के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चिड़ियाघर आए दर्शकों से भी मुलाकात की। कुछ दर्शकों ने उनसे कहा कि आपने चिड़ियाघर के रूप में पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए मनोरंजन का बड़ा तोहफा दिया है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई बच्चों को दुलारकर आशीर्वाद दिया और उन्हें चॉकलेट भी भेंट किये।