कपूरथला, मनमोहन सिंह: कांग्रेस विधायक और पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री सरदार राणा गुरजीत सिंह ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर यह राष्ट्रीय त्योहार शानदार ढंग से मनाया। इस मौके पर उन्होंने आज़ादी के मतवालों की बेमिसाल कुर्बानियों को याद करते हुए श्रद्धांजलि के फूल अर्पित किए।
राणा गुरजीत सिंह कपूरथला की मस्जिद में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में भी शामिल हुए और लोगों के साथ मिलकर खुशियाँ साझा कीं। बच्चों के साथ मिलकर तिरंगा फहराने और उनके साथ स्वतंत्रता दिवस मनाने से यह दिन और भी अधिक खुशीभरा और यादगार बन गया।
अपने संबोधन के दौरान राणा गुरजीत सिंह ने कहा कि आज का दिन हमें एकता, भाईचारे और देश-प्रेम का संदेश देता है। उन्होंने अपील की कि सभी पंजाबी और भारतीय आपस में मिलजुलकर देश की तरक्की और खुशहाली के लिए काम करें।