बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इलाके के लोगों को बड़ी सौगात दी। इसके अलावा पीएम मोदी ने बेंगलुरु को कई बड़ी सौगातें दी हैं। इस दौरान देश का फ्यूचर प्लान बताते हुए पीएम मोदी ने कहा, “अब हमारा अगला लक्ष्य तकनीकी में आत्मनिर्भर होना है। आज भारतीय कंपनियों ने पूरी दुनिया में अपनी छाप छोड़ी है। पीएम मोदी ने जोरदार शब्दों में कहा कि अब समय है कि हम भारत की जरूरतों को प्राथमिकता दें। आज के दौर में हर डोमेन में सॉफ्टवेयर और ऐप का इस्तेमाल हो रहा है। इसमें भारत को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाना बहुत जरूरी है।” पीएम मोदी ने कहा कि देश में डिजिटलाइजेशन का दायरा गांव-गांव तक पहुंच गया है। दुनिया का 50 प्रतिशत से ज्यादा रियल टाइम लेन-देन UPI पर हो रहा है।
पीएम मोदी ने इस मौके पर ऑपरेशन सिंदूर पर भी बात की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के बाद आज मैं पहली बार बेंगलुरु आया हूं। ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेनाओं ने सीमा पार कई किलोमीटर भीतर आतंकवादी ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिए और आतंकवादियों के बचाव में उतरे पाकिस्तान को कुछ ही घंटों में घुटनों पर ला दिया। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने पहली बार भारत के नये चेहरे को भी देखा।