पुणे: पुणे जिले के यवत गांव में शुक्रवार दोपहर सांप्रदायिक तनाव भड़क उठा और हिंसा की घटनाएं हुईं, जिसमें पोस्ट से नाराज लोगों के कई समूहों ने तोड़फोड़ की और संपत्तियों को आग लगा दी। यवत गांव में हिंसा की घटना का कारण एक वाट्सएप पर कथित आपत्तिजनक स्टेटस होने का पता चला हैं। यवत गांव में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने अभी तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में 500 से अधिक के खिलाफ पांच एफआईआर दर्ज की हैं।
पुलिस ने वाट्सएप पर आपत्तिजनक स्टेटस पोस्ट करने वाला युवक और यवत में आगजनी और तोड़फोड़ में कथित संलिप्तता के लिए 17 अन्य को भी गिरफ्तार कर लिया हैं। मामले में स्थानीय अदालत ने उनमें से 15 आरोपियों को चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। यवत पुलिस के मुताबिक घटना की चल रही जाँच के दौरान 100 से ज्यादा लोगों की पहचान हो चुकी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने मीडिया में कहा कि इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म पर नजर रखी जा रही है। गांवों में नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं।