नई दिल्ली: शुक्रवार की दोपहर दिल्ली के प्रशांत विहार थाना क्षेत्र में पांच बदमाशों ने डीआरडीओ (DRDO) के सेवानिवृत्त वैज्ञानिक के घर दिनदहाड़े बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया। पता चला है कि यह बदमाश कूरियर ब्वॉय बनकर आए थे। बदमाशों ने घर में घुसते ही सेवानिवृत्त वैज्ञानिक व उनकी पत्नी को पिस्टल व चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए डराया। इस सब के चलते बदमाशों ने दोनों दंपती के हाथ-पांव बांध कर घर में से करीब दो करोड़ रुपये नकद व लाखों रुपये के गहने लूटकर फरार हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों के मुंह पर कपड़ा बांध दिया गया ताकि दंपती शोर न मचा पाएं। लूट की वारदात के समय घर पर बजुर्ग दंपती के अलावा परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था। प्रशांत विहार थाना क्षेत्र में लूट की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सेवानिवृत्त वैज्ञानिक व उनकी पत्नी के बयान के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को पकड़ने के लिये पुलिस ने गंभीरता से जाँच शुरू कर दी है।