मुंबई: इंस्टाग्राम रील्स पर शेयर ट्रेडिंग में ज्यादा लाभ का लोभ वाले विज्ञापन के कारण मुंबई के एक शख्स से 51 लाख रुपये ठग लिए गए। अमित अमेनेबल नामक एक शख्स के मुताबिक उसने इसी साल 2024 के मई महीने में इंस्टाग्राम रील्स पर शेयर बाजार निवेश से संबंधित एक विज्ञापन देखा। इंस्टाग्राम रील्स के इस विज्ञापन में भारी रिटर्न का वादा किया गया। जिसे देखकर वह शेयर बाजार से ज्यादा रिटर्न लेने का लालच कर बैठा। इस विज्ञापन के लिंक पर क्लिक करने पर वह एक व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ गए। इस व्हाट्सएप ग्रुप की एडमिन जूही वी पटेल नामक शख्स थी। इसके बाद ग्रुप एडमिन ने उनसे पैन कार्ड नंबर सहित कई जानकारी मांगी। अमित का कहना है कि इसके बाद मारवाड़ी फाइनेंशियल सर्विसेज के प्लेटफॉर्म पर मेरा एक वर्चुअल अकाउंट बनाया गया। इस सब के बाद से उसने जूही वी पटेल द्वारा ग्रुप में साझा किए गए ट्रेडिंग अपडेट का अनुसरण करना शुरू कर दिया। अमित ने सबसे पहले एक शुरुआत करते हुए शेयर बाजार में 10,000 रुपये का निवेश किया, जिसके चलते उसने 22 हजार रुपये का लाभ कमाया। इस लाभ के बाद वह पैसे को निकाल भी सकते थे। बस इसी बात के कारण उसका भरोसा बढ़ गया। उसके बाद चार महीने की अवधि में 51 लाख रुपये से अधिक का निवेश कर दिया। इस दौरान जब उसने अपना पैसा निकालने की कोशिश की तो पैसा नहीं निकाल पाया। जब इस बारे में उसे शंका हुई तो अमित अमेनेबल ने तुरंत केंद्रीय साइबर पुलिस से संपर्क किया और एक प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।