जम्मू: भारत में आज कारगिल विजय दिवस 2024 मनाया गया। साल 1999 में पाकिस्तान से हुए कारगिल युद्ध के दौरान जान बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए देश में कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। कारगिल के 25वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कारगिल युद्ध में शहीद होने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर पीएम मोदी ने वॉर मेमोरियल पहुंचकर देश के जवानों को संबोधित किया। इस दौरान अपने संबोधन प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अतीत में पाकिस्तान ने जितने भी हमले किए हैं, हर बार उसे मुंह की खानी पड़ी है। लेकिन उसने अभी तक अपने इतिहास से कुछ नहीं सीखा है। पाकिस्तान आतंकवाद और प्रॉक्सी वॉर के सहारे ही खुद को प्रासंगिक बनाए रखने का प्रयास कर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेरे लिए दल नहीं देश सर्वोपरि है। कारगिल युद्व में मिली विजय किसी भी दल की विजय नहीं थी। यह तो भारत के 140 करोड़ देशवासियों की विजय है। कारगिल में हमने केवल युद्ध नहीं जीता था, हमने ‘सत्य, संयम और सामर्थ्य’ का अद्भुत परिचय दिया था।