गुरदासपुर: पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में पकिस्तान की तरफ से अक्सर ड्रोन भेजे जाते रहते है। पाकिस्तान से कभी अवैध हथियार और ड्रग्स ड्रोन के जरिये गिराये जाते है। कई बार बीएसएफ और पुलिस को ऐसे ड्रोन को मार गिराने या पकड़ने में कामयाबी मिलती रहती है। पाकिस्तान सीमावर्ती इलाकों में ऐसी घटिया हरकतें करता रहता है। इन गतिविधियों का फायदा तस्कर और माफिया से जुड़े लोग भी उठाते है। हाल ही में ऐसा ही ड्रोन का मामला गुरदासपुर जिले में देखने को मिला। पंजाब के गुरदासपुर जिले में कलानौर इलाके के गांव अगवान के एक किसान के खेत में पाकिस्तानी ड्रोन गिरा हुआ मिला। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने ड्रोन को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। सूचना मिलते ही पुलिस और बीएसएफ के कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। ड्रोन मिलने के बाद से पुलिस और बीएसएफ ने साझा रूप से सर्च अभियान शुरू कर दिया है। एक मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात को भारतीय सीमा में घुस रहे पाकिस्तानी ड्रोन पर बीएसएफ के जवानों ने करीब 16 फायर किए थे। इसके बाद से गुरुवार को सुबह से ही इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इससे पहले भी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने 17 जुलाई को पंजाब के घरिंडा इलाके में पाकिस्तान ड्रोन के जरिए घरिंडा में हथियारों की खेप गिराई गई थी। जिसके बाद जांच के दौरान अमृतसर पुलिस को पाकिस्तानी ड्रोन से गिराई गई खेप से बंद लिफाफे में पांच विदेशी पिस्तौल, पांच मैगजीन और कारतूस मिले थे।