नोएडा: समय बदल रहा है लोगों के काम करने का तरीका भी बदल रहा है। इसी तरह सर्विस सेक्टर में भी आये दिन इजाफा हो रहा है। आज सर्विस सेक्टर ने व्यापार का रूप ले लिया है। इसका फायदा ठगी करने वालों ने भी उठाया है। अलग अलग तरीके अपनाकर लोगों से ठगी की जा रही है। यहां तक की लोगों को अच्छी नौकरी दिलवाने के नाम पर भी ठगी का धंधा कई जगह चलाया जा रहा है। नोएडा पुलिस ने हाल ही में इसी तरह के गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह देश की नामी कंपनियों में नौकरी दिलवाने के नाम पर बेरोजगार लोगों से ठगी कर रहा था। पता चला है कि इस गिरोह के सदस्य नोएडा में अलग-अलग जगहों में ऑफिस खोलकर बेरोजगार लोगों को अपने जाल में फंसाते थे। बेरोजगार लोगों को जाल में फंसाने के लिए सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर वकायदा विज्ञापन भी जारी करते थे। मिली जानकारी के मुताबिक गिरोह के सदस्य नौकरी दिलाने के नाम पर 50 हजार से एक लाख रुपये तक बेरोजगार लोगों से वसूल करते थे। इस सबके चलते लोगों के शैक्षिक दस्तावेज जमा करवाने के बाद बेरोजगार लोगों को फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र भी दे देते थे। बेरोजगार लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने के बाद ऑफिस बंद करके फरार हो जाते थे। यह भी पता चला है कि यह गिरोह अब तक करीब 150 से अधिक बेरोजगारों लोगों से करोड़ों की ठगी कर चुका हैं। नोएडा पुलिस ने बेरोजगार लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के करीब आठ आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपितों में गिरोह के सरगना सहित पांच महिला भी शामिल है।