कठुआ: बदनोता में सेना के काफिले पर हमला करने वाले आतंकियों को जल्द से जल्द ढूंढने के लिए सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान का दायरा बढ़ा दिया है। इलाके में हो रही बरसात में भी पांचवें दिन भी सुरक्षाबल का बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी रखे हुए है। सेना के जवान हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं, ड्रोन के जरिए भी आतंकियों को ढूंढा जा रहा हैं। सेना ने घटना के बाद से ही पूरे क्षेत्र में चारों ओर से घेराबंदी कर रखी है। इस सबके चलते घटनास्थल के आसपास के कई गांवों में भी लोगों से पूछताछ की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों ने इस घटना को लेकर 50 से ज्यादा स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई है। पूरे क्षेत्र में नाकेबंदी कर वहां से गुजरने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है। यह भी पता चला है कि एक महिला से भी करीब 15 लोगों का खाना बनाने पर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा चुकी है। इसी तरह किसी दूसरे गांव के व्यक्ति को भी हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि आतंकियों ने घात लगाकर सेना के काफिले पर हमला कर बड़ी वारदात को अंजाम दिया था, इस हमले में हमारी सेना के पांच जवान शहीद हो गये थे। इस आंतकी हमले में पांच गंभीर रूप से घायल हो गये। इस हमले के बाद देश का हर एक नागरिक चाहता है कि सेना पर हमला करने वाले आतंकियों को जल्द से जल्द सजा मिले।