जयपुर: राजस्थान में पानी के बढ़ते संकट ने राज्य सरकार और जनता की चिंता बढ़ा दी है। पानी का संकट लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस सबके चलते राजस्थान में कई बड़े बांध, तालाब और नदियां सूख गए हैं। बताया जा रहा है कि प्रदेश में छोटे-बड़े कुल मिलाकर 691 बांध है। हैरान करने वाली बात यह है कि इनमें से करीब 526 बांध पूरी तरह से सूख गए हैं। जिसके कारण पानी की कमी का संकट मुश्किलें पैदा कर रहा है। प्रदेश के बड़े बांध जवाई और बीसलपुर में भी आये दिन पानी का स्तर नीचे होता जा रहा है। मौजूदा हालात यह है कि बीसलपुर बांध में करीब 26 प्रतिशत ही शेष बचा है, इसी तरह जवाई बांध में करीब 15 प्रतिशत पानी शेष बचा है। राजस्थान सरकार ने पानी संकट को देखते हुए नई नहर परियोजना बनाई है। इस परियोजना से दक्षिणी राजस्थान में चंबल, पावर्ती और कालीसिंध सहित बाकि सहायक नदियों में बरसात के समय उपलब्ध होने वाले अतिरिक्त पानी का सही प्रबंध किया जायेगा। जानकारी के अनुसार राजस्थान के बांधों में पानी की कुल क्षमता 12900.82 मिलियन क्यूबिक मीटर है। वर्तमान स्थिति में राजस्थान के बांधों में सिर्फ 4158.22 मिलियन क्यूबिक मीटर ही पानी बचा है।