चंडीगढ़: पंजाब में नशे की रोकथाम और नशा तस्करी से जुड़े लोगो के खिलाफ कार्रवाई तेज करने को लेकर सीएम भगवंत मान ने पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारियों व अन्य अधिकारियों से बैठक की। इस बैठक में पंजाब के सभी जिलों के पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। सीएम मान ने प्रदेश में नशा माफिया की गतिबिधियों सबंधित कई मुद्दों पर बातचीत की। इस दौरान सीएम मान ने पंजाब पुलिस में कांस्टेबल से लेकर ऊपर तक के सभी पुलिस अधिकारियों के तबादले करने के निर्देश भी जारी किए हैं। इस के अलावा सीएम ने ड्रग तस्करी में शामिल पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात भी कही। नशा तस्करी में शामिल पाये जाने वाले पुलिस अधिकारियों को तत्काल बर्खास्तगी का आदेश दिया है। सीएम भगवंत मान की बैठक के दौरान पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर फेरबदल होने के संकेत भी मिले।