चंडीगढ़: देश के कई हिस्से में भीषण गर्मी ने अपना कब्जा कर लिया है। इस भीषण गर्मी की चपेट में पंजाब भी आ चुका है। मौसम विभाग के अनुसार 28 मई तक मौसम शुष्क ही रहेगा। इसका मतलब आने वाले पूरे सप्ताह में पंजाब की जनता को गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं। बताया जा रहा है कि पंजाब में शुक्रवार से तापमान में बढ़ोतरी होने वाली है और ये तापमान 47 डिग्री को भी पार कर सकता है। इस भीषण गर्मी के चलते लोग बाहर निकलने से डर रहे है। जिसके कारण दोपहर के समय शहरों और गाँवों की सड़के खाली हो जाती है।
दूसरी तरफ मौसम विभाग ने पंजाब में हीट वेव का रेड अलर्ट 26 मई तक बढ़ा दिया है। बुधवार को हीटवेव की वजह से बठिंडा एयरपोर्ट और लुधियाना के समराला में 44.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। वही पठानकोट में 44.3 डिग्री तापमान रहा। पंजाब का फिरोजपुर 43.8 डिग्री और अमृतसर में 43.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।
पंजाब में हीटवेव का रेड अलर्ट 26 मई तक बढ़ा
Leave a comment