पटियाला: देश में लोकसभा चुनाव के पांच चरण पूरे हो चुके हैं। हर राजनीतिक पार्टियों का फोकस अब बाकि बचे दो चरण के मतदान पर हैं। कोई भी पार्टी अपनी तरफ से कसर नहीं छोड़ना चाहती। अब दोनों चरणों में आ रही लोकसभा सीटों पर रैलियों का दौर शुरू हो गया हैं। देश में 25 मई को छठे चरण का मतदान होगा। अंतिम सातवें चरण में पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर जनता मतदान करेगी। इस सबके चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीरवार को पटियाला में पहली चुनावी रैली कर राज्य में चुनाव प्रचार में सरगर्मी बढ़ा दी हैं। प्रधानमंत्री मोदी भाजपा की उम्मीदवार परनीत कौर के लिए पटियाला में जनसभा रैली करने आये थे। पीएम मोदी ने पटियाला में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और आप पार्टी पर जमकर जुबानी हमले किये।
इस दौरान भाजपा पंजाब प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ और कई नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया। रैली में प्रधानमंत्री मोदी को गोल्डन टेंपल का स्मृति चिन्ह दिया गया। पटियाला रैली में सुनील जाखड़ ने कहा कि पंजाब के कई मुद्दे हैं पंजाब की धरती को राज्य सरकार ने जहर से भर दिया। पंजाब राज्य को मदद की जरूरत है। पंजाब के अंदर लीडरशिप नहीं है लीडरशिप को मजाक बना रखा है।
पटियाला में प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे पटियाला से अपने चुनावी दौरे की शुरुआत करने का मौका मिला है। पीएम मोदी ने बताया कि मैंने भाजपा कार्यकर्ता के रूप में पंजाब में बहुत समय बिताया। आज मुझे अपने काफी पुराने साथियों के दर्शन और उनसे मिलाने करने का अवसर भी मिला है। पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सत्ता के लिए किसी को भी धोखा दे सकते हैं। यही कांग्रेस है जिसने सत्ता के लिए देश का बंटवारा किया। इसी बंटवारे के कारण ही हमें 70 साल तक श्री करतारपुर साहिब के दर्शन दूरबीन से करने पड़ते थे। आज सभी श्रद्धालु श्री करतारपुर साहिब जा कर माथा टेकते हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने लंगर को टैक्स से मुक्त किया है। पहले श्री हरमंदिर साहिब में विदेश से संगत चाह कर भी चंदा नहीं दे पाते थे। हमारी सरकार ने आकर कर इस सबके नियमों में छूट दी। आज श्री हरमंदिर साहब जी की सेवा दुनिया भर से की जा सकती है। पीएम मोदी ने आगे कहा श्री फतेहगढ़ साहिब तो साहिबजादे के शौर्य और शहादत का साक्षी रहा है। ये मोदी सरकार ही है, जिसने साहिबजादों के शौर्य के लिए समर्पित वीर बाल दिवस घोषित किया। इसी के साथ जब अफगानिस्तान में सिख परिवार संकट में थे सबको सुरक्षित वापस लाया गया।