जम्मू-कश्मीर: भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने कहा कि आयोग जम्मू-कश्मीर में जल्द लोकसभा और विधानसभा चुनाव करवाने के पक्ष में है। दोनों चुनाव एक साथ करवाने के सवाल पर आयुक्त ने कहा कि राजनीतिक दलों, जिला उपायुक्तों, आईजी, डीआईजी, एसपी, अर्धसैनिक बलों के वरिष्ठ अधिकारियों से फीडबैक लेने के बाद ही संयुक्त फैसला लिया जाएगा। इसमें सुरक्षा परिस्थितियों को मुख्य रूप से ध्यान में रखा जाएगा। आयोग देशभर की तरह जम्मू-कश्मीर में सभी चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शिता से करवाएगा।
जम्मू में बुधवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान सीईसी ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव में देरी के सवाल पर कहा कि प्रदेश के चुनाव में कोई देरी नहीं हुई है। बताया कि अनुच्छेद 370 और 35 ए के निरस्त होने के बाद 2019 में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 लाया गया। तब 107 विधानसभा सीटें निर्धारित की थीं, जिसमें पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर की 24 सीटें थी, लेकिन उन सीटों को निकालकर 83 सीटें बनती थीं।
इस संबध में सभी प्रक्रिया के पूरे होने के बाद दिसंबर 2023 में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन संशोधित अधिनियम 2023 लाया गया। इसके बाद अब चुनाव संभव हो पाए, जम्मू-कश्मीर में जल्द चुनाव होंगे।
जम्मू-कश्मीर में जल्द होंगे लोकसभा और विधानसभा चुनाव

Leave a comment