जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भाजपा नेता प्रमोद कुमार यादव की गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. आज सुबह बाइक सवार बदमाशों ने प्रमोद कुमार ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसके चलते उनकी मौत हो गई. भाजपा नेता की हत्या की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं हत्या की वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई. पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन कर रही है.
गंभीर रूप से घायल प्रमोद यादव को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. घटना की खबर वायरल होते ही थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर निरीक्षण के बाद बदमाशों की तलाश में जुट गयी है. घटना की खबर मिलने पर जिला स्तरीय अधिकारी भी मौके वारदात पर पहुंच कर छानबीन कर रहे है. बतया जाता है कि प्रमोद यादव पूर्व सांसद धनंजय सिंह के पत्नी श्रीकला के खिलाफ 2012 में विधानसभा चुनाव लड़ा था.