हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की ओर से प्रधानमंत्री पर की टिप्पणी पर एतराज जताया। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव याद करो तुमने रामजन्म भूमि के लिए आंदोलन कर रहे लालकृष्ण आडवाणी के रथ को रोका था।
भाजपा ने दान अभियान शुरू किया है जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री ने की है, इस पर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि भाजपा संगठनात्मक पार्टी है, कार्यकर्ताओं की पार्टी है, यह दान से चलती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी शुरुआत कर दी है। इसलिए सारे कार्यकर्ता, शुभचिंतक, समर्थक व चाहने वाले अपनी-अपनी क्षमता अनुसार ऑनलाइन दान दे सकते हैं।