नई दिल्ली, (मनमोहन सिंह): दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका ने गुरु नानक इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, पंजाबी बाग (पश्चिम) और गुरु तेग बहादुर फोर्थ सेंटेनरी इंजीनियरिंग कॉलेज, राजौरी गार्डन के प्रबंधन एवं स्टाफ का उनकी पुनः अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के उपलक्ष्य में दी गई शुभकामनाओं और सम्मान के लिए हार्दिक आभार प्रकट किया है।
सरदार कालका ने कहा कि इन प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों द्वारा दिखाया गया स्नेह, समर्थन और प्रोत्साहन उन्हें अत्यंत विनम्र अनुभव कराता है।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि यह सम्मान उन्हें पंथ, समाज और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा संचालित संस्थानों की सेवा और अधिक ऊर्जा, निष्ठा और समर्पण के साथ करने के लिए प्रेरित करता है।
सरदार कालका ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की शैक्षणिक, धार्मिक और सामाजिक पहलों को और अधिक सशक्त बनाने के प्रति अपने संकल्प को दोहराया, और इसके संचालन में पारदर्शिता एवं उत्कृष्टता सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता जताई।
सरदार हरमीत सिंह कालका का पुनः अध्यक्ष चुना जाना समर्पित नेतृत्व के एक नए अध्याय की शुरुआत है, जो सिख मूल्यों के संरक्षण, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रसार और समुदाय कल्याण को समर्पित है।
