बरनाला: साइबर क्राइम बरनाला पुलिस ने लोन दिलाने का झूठा झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों से 67 मोबाइल, 18 एटीएम कार्ड, 17 सिम, एक लैपटॉप, एक सीपीयू के साथ 55 हजार रुपये नकद राशि भी बरामद की।
पुलिस ने मीडिया को बताया ठगी करने वाले इस गिरोह के खिलाफ पंजाब, तेलंगाना, गोआ, आंध्र प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक आदि राज्यों में 50 से अधिक शिकायतें दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक गिरोह अब तक करीब 22 करोड़ की ठगी कर चुका है। लोन दिलाने के नाम पर ठगी की शिकायत ऑनलाइन पोर्टल पर साइबर क्राइम थाना बरनाला को मिली थी। इस के चलते साइबर क्राइम बरनाला की टीम ने जांच शुरू की तो पता चला कि यह गिरोह लोन दिलाने के नाम पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फर्जी फर्म बनाकर लोगों से ठगी कर रहा था। पुलिस की जांच के बाद बरनाला में 9 जून को धारा 318 (4) बीएनएस, 66-डीआइटी के तहत मामला दर्ज करने के बाद जीरकपुर के ढकोली स्थित काल सेंटर में दबिश की गई। काल सेंटर से 67 मोबाइल, 18 एटीएम कार्ड, 17 सिम, एक लैपटॉप, एक सीपीयू के साथ 55 हजार रुपये नकद राशि के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही हैं।