लुधियाना: बसंत सिटी में स्थित फ्रैंडज कालोनी के इलाके में एक वैलकम टैंट हाउस और लाईट डैकोरेशन का करने वाली फर्म के गोदाम में बीते दिनों सुबह आग लगने से कई लाखों का नुकसान हो गाया। जानकारी के मुताबिक आग की चपेट में गोदाम में पड़ा टैंट का सारा सामान और वहां पर खड़े महिंद्रा कंपनी के सभी वाहन नंबर ( PB 10HA 8523 – PB 10DS 9931) बुरी तरह से जल कर राख बन गए। बताया गया कि गोदाम में आग बिजली के शॉट सर्किट के कारण लगी। किसी व्यक्ति ने फोन से आग लगने की जानकारी फर्म के मालिक जसबीर सिंह को दी। घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई। शॉट सर्किट से लगी आग देखते ही देखते पूरे गोदाम में फैल गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बड़ी मुश्किल से इस पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग को आस पास इलाके में फैलने से रोक लिया। इसमें आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों को लाना पड़ा। पुलिस ने फर्म के मालिक जसबीर सिंह के ब्यानों पर मामला दर्ज कर लिया हैं।
