अहमदाबाद: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात की गांधीनगर संसदीय सीट से आगामी 19 अप्रैल को नामांकन करेंगे। गांधीनगर संसदीय सीट से लगातार दो लोकसभा चुनाव जीत चुके है। अमित शाह 19 अप्रैल को दूसरी बार अपना नामांकन भरेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक नामांकन भरने से पहले अहमदाबाद से गांधीनगर कलेक्टर कार्यालय तक रोड शो के जरिये शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा। शाह ने गत चुनाव पांच लाख 50 हजार से अधिक मतों के अंतर से जीता था।
शाह के अलावा केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, केंद्रीय मंत्री परशोत्तम रुपाला, गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल अगले सप्ताह रोड शो के जरिये शक्ति प्रदर्शन कर नामांकन दाखिल करेंगे। केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया को पोरबंदर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। वह 15 अप्रैल को रोड शो करने के बाद नामांकन भरेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल 18 अप्रैल को नवसारी सीट से नामांकन भरेंगे। गत चुनाव उन्होंने रिकॉर्ड छह लाख से अधिक मतों के अंतर से जीता था।