कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने माथे और नाक पर चोट आने से घायल हो गई। ममता बनर्जी को अस्पताल में दाखिल करवाया गया, यहां उनके माथे पर तीन टांके और नाक पर एक टांका लगाया गया। पहले खबर सामने आई थी कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार शाम अपने घर पर टहलने दौरान गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गईं। लेकिन बाद में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता के पुलिस आयुक्त को बताया है कि उन्हें बेडरूम में पीछे से धक्का मारा गया है, जिसकी वजह से वह गिर गईं और शोकेस से उनका सिर टकरा गया।
एसएसकेएम अस्पताल के निदेशक मणिमय बंद्योपाध्याय ने भी संवाददाता सम्मेलन कर यही जानकारी दी है। अब इस घटना को लेकर पुलिस मुख्यालय लालबाजार की ओर से जांच की जाएगी। अधिकारियों की टीम आज जांच के लिए मुख्यमंत्री के घर पर जाएगी। मुख्यमंत्री को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मुहैया है और ऐसी स्थिति में बेडरूम में उन्हें पीछे से कैसे धक्का लगा, इसकी जांच पड़ताल की जाएगी। मुख्यमंत्री के बेडरूम में आने जाने वालों की सूची तैयार की जा रही है।
ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल की ओर से जानकारी दी गई। बताया गया कि मुख्यमंत्री शाम में कोलकाता में एक कार्यक्रम से लौटकर अपने कालीघाट स्थित आवास पर टहल रही थीं। टहलते समय ही वह अचानक गिर गईं, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई। तृणमूल ने एक्स पर ममता के घायल होने की एक तस्वीर साझा की, जिसमें देखा जा सकता है कि वह अस्पताल में बेड पर हैं और उनके सिर से खून निकल रहा है। जब यह घटना घटी तब तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव व ममता के भतीजे सांसद अभिषेक बनर्जी भी वहां मौजूद थे।