लुधियाना: पंजाब पुलिस ने राज्य में गैंगस्टर विरोधी मुहिम छेड़ रखी हैं। गैंगस्टरों के नेटवर्क को पूरी तरह से खत्म करने के लिए करवाई की जा रही हैं। पुलिस की गैंगस्टर विरोधी मुहिम ऐसे गैंगस्टरों के लिए काल साबित हो रही हैं। हाल ही में लुधियाना के हैबोवाल इलाके में कमिश्नरेट पुलिस की रोहित गोदारा गैंग के सदस्यों के साथ जोरदार मुठभेड़ हुई। लुधियाना पुलिस की इस करवाई में गैंग के दो सदस्य गोली लगने से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार घटनास्थल पर लुधियाना पुलिस ने रोहित गोदारा गैंग के सदस्यों की ओर से की जा रही फायरिंग का जोरदार जवाब दिया। इस मोके पर पुलिस ने 2 अवैध हथियार बरामद किए। जानकारी के अनुसार पुलिस टीमों ने लाडियां-जस्सियां रोड पर नाका लगाया। जब आरोपी सरकारी स्कूल, जस्सियां के पास पहुंचे तो उन्होंने नाका तोड़ने की कोशिश की और पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी।
लुधियाना पुलिस की जबरदस्त घेराबंदी कर पुलिस ने दोनों गैंग सदस्यों को गोली मारकर घायल किया। इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को काबू कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पुलिसकर्मी हरदीप सिंह की पगड़ी पर गोली लगने का भी पता चला हैं , लेकिन किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने 2 अवैध पिस्टल और कई जिंदा कारतूस बरामद किए। मुठभेड़ में घायल गैंग सदस्यों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया।
पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान चला रखा है। अधिकारियों के अनुसार गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने स्पष्ट किया कि जिले में गैंगवार या आपराधिक गतिविधियों को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा।