नई दिल्ली (मनमोहन सिंह ): दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका ने बताया कि कमेटी की धर्म प्रचार कमेटी द्वारा नवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी और उनके साथ शहीद हुए अनन्य गुरसिखों की 350वीं शहादत दिवस की स्मृति में एक विशेष धार्मिक और प्रेरणादायक पहल की जा रही है।

इस पहल के अंतर्गत, “सरबत दा भला साइकिल राइड” का आयोजन 2 नवंबर 2025 को प्रातः 5:30 बजे किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह साइकिल राइड गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल से आरंभ होगी।
सरदार हरमीत सिंह कालका ने बताया कि यह साइकिल राइड इंडिया गेट आउटर सर्कल, अशोका रोड और गुरुद्वारा बंगला साहिब के दर्शनीय मार्ग से गुजरते हुए गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब पर समाप्त होगी।
उन्होंने कहा कि यह प्रेरणादायक साइकिल राइड श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी द्वारा “सरबत के भले” के लिए दिए गए बलिदान का संदेश पूरे संसार तक पहुँचाने का एक सराहनीय प्रयास है।
सरदार कालका ने संगत से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में शामिल होकर इस पवित्र प्रयास का हिस्सा बनें और “सरबत दा भला” के गुरुमंत्र को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लें।

इस साइकिल राइड में भाग लेने के लिए दिए गए रजिस्ट्रेशन बारकोड को स्कैन करके नाम दर्ज करवाया जा सकता है।