जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर प्रदेश सरकार ने आतंकियों और अलगाववादियों के पारिस्थितिक तंत्र को नष्ट करने के अभियान के तहत 25 के करीब किताबों पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किये है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के निर्देशानुसार, 25 किताबों पर पाबंदी लगाई गई हैं। जानकारी के मुताबिक प्रतिंबंधित किताबें जम्मू कश्मीर में आतंकवाद और अलगाववाद का प्रचार करने वाली, जम्मू कश्मीर के संदर्भ में भारत के वैधानिक दावे को नकारने और स्थानीय युवाओं में भारत की एकता अखंडता के प्रति नफरत और बगावत की भावना पैदा करने वाली हैं।
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले से संबधित अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर प्रदेश सरकार के संज्ञान में आया कि प्रदेश में कुछ ऐसी किताबें और साहित्य उपलब्ध हो रही है, जिनसे कश्मीर के संदर्भ में तथ्यों को गलत तरीके से पेश करते हुए आम कश्मीरियों को मुख्यधारा से विमुख करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार की जांच में पाया गया कि यह किताबें और साहित्य सुनियोजित तरीके से युवाओं में पीड़ित होने की भावना को पैदा करते हुए, उनमें आतंकियों का महिमामंडन करता है और आम युवा कश्मीरियों को आतंकी बनने के लिए तैयार करता है। इन किताबों में जम्मू-कश्मीर में युवाओं के कट्टरपंथीकरण में योगदान देने वाले कुछ तरीकों में ऐतिहासिक तथ्यों को विकृत करना, आतंकवादियों का महिमामंडन, सुरक्षाबलों का अपमान, धार्मिक कट्टरपंथ, अलगाव को बढ़ावा देना, हिंसा और आतंकवाद का मार्ग प्रशस्त करना आदि शामिल है।
इसलिए, भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 98 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, 25 किताबों के प्रकाशन और उनकी प्रतियों या अन्य दस्तावेजों को जम्मू-कश्मीर सरकार ने जब्त करने का फैसला लिया गया है। इस आदेश के बाद अब इन किताबों का न कोई बेच सकता है और न इनका प्रचार प्रसार करता है। अगर कोई भी ऐसा करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जम्मू-कश्मीर द्वारा प्रतिबंधित किताबों की सूची इस प्रकार हैं :
कश्मीरीज फाइट्स फॉर फ्रीडम, मुजाहिद की अजान, अल जिहाद फिल इस्लाम, हयूमन राईट्स वॉयलेशन इन कश्मीर, कोलोनाइजिंग कश्मीर, कश्मीर पॉलिटिक्स एंड प्लेबिसाइट, डू यू रिमेंबर कुननपोशपोरा, इंडिपिंडेंट कश्मीर, रजिस्टिंग ऑक्यूपेशन इन कश्मीर, बिटवीन डेमोक्रेसी एंड नेशन, कंटेस्टिड लैंड्स, इन सर्च आफ ए फ्यूचर, ला एंड कनफ्लिक्ट रिजल्यूशन इन कश्मीर, कश्मीर, कश्मीर इन कनफ्लिक्ट, द कश्मीर डिस्पयूट 1947-2002, कश्मीर एट द क्रॉसरोड्स, ए डिसमेंटल्ड स्टेट, रजिस्टिंग डिसएपेयर्स, आजादी, तारीख ए सियासत कश्मीर और कश्मीर एंड द फ्यूचर आफ साउथ एशिया, कनफ्रंटिंग टेरेरिज्म, फ्रीडम कैपटिविटी, यूएसए एंड कश्मीर ।