नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कांग्रेस सांसद आर. सुधा से चेन स्नेचिंग करने वाला शातिर चोर आखिर पुलिस की पकड़ में आ ही गया। इस शातिर चोर की उम्र मात्र 24 साल है और उस पर अब तक 26 के करीब आपराधिक मामले दर्ज हो चुके है। यह भी पता चला है कि यह शातिर चोर बीती 27 जून को ही जेल से छूटकर बाहर आया था। फिर भी वह अपनी हरक़त से बाज़ नहीं आ पाया। सोहन रावत नाम का यह चोर ओखला का रहने वाला है। वह किसी गैंग से जुड़ा है या वह अकेले काम करता है। इस सबकी जाँच पुलिस कर रही हैं। कांग्रेस सांसद से चेन झपटा मारने का मामला पुलिस ने सुलझा तो लिया लेकिन चोर इतना शातिर है वह शुरुआत से ही झूठ बोल रहा है। जानकारी के अनुसार वह बार बार अपना पता गलत बता रहा है। पुलिस की सख्ती से की पूछताछ में उसने अपना आखिर में पता ओखला का पता बताया।