नई दिल्ली: दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का 79 आयु में मंगलवार को निधन हो गया। 79 वर्षीय सत्यपाल मलिक लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे। सत्यपाल मलिक के निधन से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के मुताबिक पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को पेशाब से जुड़ी समस्या होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मलिक किड़नी की समस्या के कारण उन्हें आरएमएल अस्पताल के ICU में शिफ्ट करना पड़ा था। उन्हें हालत बिगड़ने पर पिछले कई दिनों से वेंटिलेटर पर रखा गया था। आरएमएल अस्पताल में उनका मधुमेह, किडनी रोग और हाइपरटेंशन का इलाज चल रहा था। गौरतलब है कि सत्यपाल मलिक गोवा, मेघालय, बिहार और जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के पद पर रहे थे।