मथुरा: पंजाब के एसबीआई सादिक शाखा में कृषि ऋण खातों और फिक्स्ड डिपॉजिट खातों में लाखों की धोखाधड़ी करने वाले एक व्यक्ति को पंजाब पुलिस ने बुधवार सुबह मथुरा की राधा वैली नामक कालोनी से गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी ने जब पुलिस को देखा तो वह नौवीं मंजिल की खिड़की में लटक गया और नीचे कूदने की धमकी देने लगा। मौजूदा हालात को देखते हुए पुलिस ने अग्निशमन को बुलाया। कड़ी मशक्कत के चलते धोखाधड़ी के आरोपित को गिरफ्तार करने के बाद पंजाब पुलिस उसे अपने साथ ले गई।
पंजाब के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सादिक शाखा के उप प्रबंधक ने मीडिया को बताया कि कुछ ग्राहकों ने उनके कृषि ऋण खातों और फिक्स्ड डिपॉजिट खातों में लेन-देन से संबंधित गड़बड़ियों की शिकायत की थी। बताया गया कि इन शिकायतों की आंतरिक जांच के दौरान सामने आया कि ग्राहकों के खातों से अनधिकृत रूप से बड़ी धनराशि निकाली गई है। इसी के चलते जांच में सामने पाया गया कि गांव कौनी के बूटा सिंह नामक व्यक्ति के खाते से 4.70 लाख की गई है। इसी संबध में अमरीक सिंह, निवासी गांव ढिलवा के खाते से भी 4.85 लाख की धोखाधड़ी किये जाने मामला सामने आया । इसके अलावा अन्य कई खातों में भी इसी तरह की वित्तीय धोखाधड़ी पाई गई है। सभी बैंक खाता धारकों ने बैंक क्लर्क अमित ढींगरा, फरीदकोट पर आरोप लगाया है। इस पर उप प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। धोखाधड़ी के इसी मामले में बुधवार सुबह पंजाब पुलिस ने मथुरा के हाइवे स्थित राधा वैली कालोनी में छापा मारा । मौके पर पंजाब पुलिस को देख आरोपित अमित ढींगरा नौवीं मंजिल के फ्लैट की खिड़की पर लटक गया और कूदने की धमकी दे दी। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पंजाब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।