मोगा: पंजाब के मोगा जिले में पड़ते कड़ियाल गांव के रहने वाले एक युवक से कनाडा भेजने के नाम पर 15 लाख रुपये की ठगी की गई है। विदेश भेजने के मामले में ठगी करने के आरोप में पुलिस ने एक ट्रैवल एजेंट समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 14 जुलाई को बलराज सिंह निवासी गांव कड़ियाल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि रुद्रप्रकाश ग्रुप के नाम पर आरडी कंसल्टेंट एंड एसोसिएट नामक इमीग्रेशन हैं। जिसको राकेश कुमार उर्फ रिखी, प्रभा रिखी, बलजीत कौर, विजय तिवाड़ी, विमरदास, गुरलीन कौर, सौरड़ निवासी रुद्राक्ष ग्रुप मोहाली फेस-1 में चला रहे हैं, उक्त लोग ने उसको विदेश कनाडा भेजने का झांसा देकर उसके बेटे से 15 लाख रुपए की ठगी की हैं। पुलिस द्वारा मामले की गई प्रारंभिक जांच के उपरांत बलराज सिंह की शिकायत पर ट्रैवल एजेंट दंपत्ति सहित उनके सात लोगों के खिलाफ थाना धर्मकोट में धारा 420, 120 बी. आई.पी.सी के तहत केस दर्ज करके मामले की आगामी जांच शुरू कर दी है।