दिल्ली (मनमोहन सिंह) : दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका ने रानी बाग, जनकपुरी, संत नगर तथा दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों की संगत द्वारा दिए गए अपार स्नेह, आशीर्वाद एवं सम्मान के लिए हार्दिक धन्यवाद प्रकट किया !सरदार कालका कहा कि संगत का यह प्रेम एवं विश्वास उनके लिए प्रेरणा स्रोत है और वह गुरुघर की सेवा, पंथ और मानवता के उत्थान हेतु पहले से भी अधिक समर्पण और निष्ठा से कार्य करते रहेंगे।
सरदार कालका ने यह भी कहा कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
की जिम्मेदारी एक पवित्र सेवा है, जिसे निभाने के लिए संगत का सहयोग एवं मार्गदर्शन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी को आश्वासन दिया कि वह पारदर्शिता, ईमानदारी और सेवा भाव के साथ संगत की भलाई के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।

