लुधियाना: आम आदमी पार्टी पंजाब ने लाखों युवाओं को नशे की गिरफ्त से मुक्त करवाकर सराहनीय काम किया है। आज पंजाब के गांव अब नशा मुक्त हो चुके हैं। पंजाब में आज एक-एक करके नशा तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जा रहा है। यह आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को लुधियाना में ‘नशा मुक्त यात्रा’ को संबोधित करते हुआ कहा। इस अवसर पर अरविंद केजरीवाल ने बताया कि बीते दो महीनों में 10 हजार से अधिक नशा तस्करों को पकड़ा गया है। इन में से नशा तस्करों में 1700 छोटे नशा तस्कर के आलावा 8300 नशा तस्कर इनमें से बड़े नशा तस्कर भी शामिल हैं। केजरीवाल ने कहा पंजाब में इस सराहनीय काम को लेकर हर नागरिक सीएम भगवंत मान की तारीफ कर रहा है। पंजाब में यह एक बड़ी कार्रवाई है और एक स्वस्थ, नशा मुक्त समाज के निर्माण की दिशा में एक मजबूत भरा कदम है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा लोग कह रहे हैं कि छोटे-छोटे नशा तस्कर पकड़े जा रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं है। पुलिस ने बड़े-बड़े नशा तस्करों को पकड़ा है। गौरतलब हैं कि पंजाब सरकार ने इस साल के फरवरी माह से नशे के खिलाफ पंजाब सरकार ने बहुत बड़े अभियान… युद्ध नशे के विरुद्ध को को चलाया था। इसके तहत पंजाब सरकार ने नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कई नशा तस्करों के घरों को बुलडोजर से गिरा दिया।