जम्मू: बाबा अमरनाथ की वार्षिक यात्रा 3 जुलाई से शुरू होने रही हैं जबकि जम्मू यात्री निवास से श्रद्धालुओं का पहला जत्था पहलगाम व बालटाल मार्ग के लिए 2 जुलाई को रवाना किया जाएगा। यात्रा को देखते हुए जम्मू-कश्मीर प्रशासन एक बार फिर अमरनाथ यात्रा की तैयारियों में जुट गया है। जानकारी के मुताबिक
देश भर में अभी तक करीब साढ़े तीन लाख से अधिक श्रद्धालु यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर चुके हैं।
पर्यटन विभाग के ज्वाइंट डायरेक्ट एजाज कैसर ने मीडिया को बताया कि उनकी टीम शुक्रवार को भगवती नगर यात्री निवास का दौरा करने जा रही है। मौजूदा क्या हालात हैं और क्या-क्या काम करवाने वाले हैं, इसकी समीक्षा की जाएगी। 20 जून तक यात्री निवास पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। स्वास्थ्य विभाग भी अपनी तैयारी में लग गया हैं। यात्री निवास में आने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। जम्मू-कश्मीर स्वास्थ्य विभाग की टीम जरूरी दवाइयों के साथ यहां यात्री निवासी के भीतर ही उपलब्ध रहेगी।
श्रद्धालुओं को यहां एक ही प्रांगण में हर सुविधा उपलब्ध होगी। यातायात पंजीकरण से लेकर जम्मू में धार्मिक स्थलों के दर्शनों की इच्छा रखने वाले श्रद्धालुओं को इधर-उधर भटकना नहीं होगा। जम्मू-कश्मीर रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन की ओर से यात्री निवास में दो काउंटर स्थापित किए जाएंगे। इसी सबके चलते यात्री निवास में हर वर्ष की तरह इस बार भी साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रख यहां स्थायी शौचालय व स्नान गृह के अलावा 120 के करीब मोबाइल शौचालय भी स्थापित किए जाएंगे।
भीषण गर्मी के बीच शिव भक्तों को बिजली-पानी की समस्या से न जूझना पड़े, इसका भी विशेष ध्यान रखा गया है। ऐसे तो यात्री निवास के भीतर भी ट्यूबवेल मौजूद है। मगर किसी वजह से पानी की किल्लत पेश भी आ जाती है तो पेयजल टैंकरों को भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तैनात किया जाएगा। इसमें नगर निगम का पूरा सहयोग रहेगा। इसी तरह बिजली निगम की भी एक टीम भगवती नगर में बिजली सप्लाई व्यवस्था को बनाने में मदद करेगी। अगर किसी वजह से बिजली सप्लाई बंद भी होती है तो भी श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं होगी।