अमृतसर: अमृतसर में बुधवार देर रात गांव जेठवाल, दुधला, माखनविंदी और पंधेर में धमाके की आवाजें सुनी गई। सुबह गांवों के खेतों में मिसाइल के टुकड़े गिरे मिले। गांव के लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। खेतों में मिसाइल के अवशेष मिलने की सूचना मिलते ही तुरंत आर्मी को सूचित कर दिया गया था, जिसके बाद भारतीय सेना ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार रात को ग्रामीण लोगों को एक-एक करके करीब चार धमाके होने की आवाज सुनाई थी। इससे पूरे जिले में दहशत का माहौल बन गया। जिला प्रशासन की ओर से पूरे जिले की बिजली बंद कर ब्लैकआउट कर दिया गया था। इलाके में ऐसी चर्चा हैं कि पाकिस्तान की ओर से रॉकेट लॉन्च किए गए हो, लेकिन भारतीय वायु सेना ने इन्हें आसमान में ही नष्ट कर दिया। जिसके बाद उनके अवशेष विभिन्न गांव के खेतों में जा गिरे। वहीं गांव के कुछ लोगों का कहना है कि उन्होंने देर रात को धमाकों की आवाज सुनी और आसमान से रॉकेट अपने गांव के खेतों में गिरते हुए देखे थे। फिलहाल भारतीय सेना और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई हैं।