नई दिल्ली: दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सुरक्षा के बेहद कड़े बंदोबस्त किए हैं। सभी संवेदनशील बूथ पर दिल्ली पुलिस और अर्ध सैनिक बलों की तैनाती की जाएगी। इसी तरह सामान्य बूथों पर केवल दिल्ली पुलिस की तैनाती रहेगी। इसी के चलते चुनाव आयोग ने 5 फरवरी (बुधवार) को शाम 6.30 तक एग्जिट पोल के प्रकाशन या प्रचार पर प्रतिबंध लगाने की अधिसूचना जारी की गई है। दिल्ली में शांति बनाये रखने के लिए दिल्ली पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। मतदान वाले दिन पोलिंग बूथों पर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस के 42,151 जवान तैनात किये जायेंगे। इसके अलावा विधानसभा चुनाव के दौरान 19 हजार से अधिक होमगार्ड और गृह मंत्रालय से मिली अर्द्ध सैनिक बलों की 220 कंपनियां भी तैनात होंगी। दिल्ली पुलिस की ओर से संदिग्धों वाहनों पर नजर रखी जा रही हैं।
पुलिस अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि कहीं से भी शराब बांटने, नकदी बांटने की सूचना मिलती है तो उसपर तुरंत कार्रवाई की जाए। वहीं विभिन्न इलाकों में आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों पर भी खास नजर रखी जाए। मतदाताओं को डराने व लुभाने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन में अब तक 1049 केस दर्ज किए जा चुके हैं। इसी के चलते शांति भंग करने व अन्य मामलों में 33,434 लोग गिरफ्तार किए गए। दिल्ली पुलिस ने 462 अवैध हथियार व 510 कारतूस भी जब्त किए। अवैध हथियारों के मामलों में करीब 482 लोग गिरफ्तार किए गए। इसी तरह पुलिस ने अवैध शराब सहित करीब 1353 लोग गिरफ्तार किए गए। इन लोगों से 1,08,258 लीटर के करीब शराब जब्त की गई। इस सब के साथ 196.602 किलो विभिन्न तरह की ड्रग्स और नशे के लिए इस्तेमाल किए जाने 1200 इंजेक्शन भी जब्त किए गए।
उधर, दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने राजधानी की जनता से दिल्ली के विकास के लिए पांच फरवरी को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है।