लुधियाना: पिछले कुछ समय से पंजाब के पुलिस थानों पर आतंकी-गैंग्सटर नेक्सस ग्रेनेड व आइईडी फेंकने की बढ़ती घटनाओं के कारण पुलिस मुख्यालय ने कई निर्देश जारी किये। पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किये निर्देशों के अनुसार पंजाब राज्य के सभी थानों को रात 10 बजे के बाद अपने गेट बंद रखने जायेंगे। इसी के साथ अब थानों व चौकियों में स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप (एसएसजी) के जवान तैनात किए जा रहे हैं। पंजाब के सभी थानों की दीवारें को भी ऊंचा किया जायेगा। पुलिस मुख्यालय ने सभी थानों के बाहर व आसपास सीसीटीवी लगाए जाने का भी निर्देश जारी किया। इसी के साथ जिला पुलिस मुख्यालयों की सुरक्षा के प्रबंध पहले से कड़े करने के अलावा हर आने-जाने वाले पर नजर रखने व किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि पर अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। सीमावर्ती क्षेत्र के सभी कई थानों की दीवारें पांच फीट तक ऊंची की जायेंगी। थानों की दीवारें ऊंची करने के बाद उनके ऊपर तीन फीट तक कंटीली तार लगाने का भी निर्णय लिया गया है। इसके अतिरिक्त जिले में रात के समय दो से तीन पीसीआर (पुलिस कंट्रोल रूम) कर्मचारी हर थाने के बाहर तैनात किए जा रहे हैं।