लुधियाना: राज्य चुनाव आयोग ने नगर निगम और नगर परिषद चुनाव का ऐलान कर दिया है। पंजाब में पांच नगर निगम में जालंधर, अमृसर, फगवाड़ा, लुधियाना और पटियाला में चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग ने मीडिया को बताया कि पंजाब के नगर निगम और नगर परिषद के चुनाव 21 दिसंबर को होंगे और इसी दिन चुनाव के नतीजे भी आएंगे। चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नामांकन प्रक्रिया 9 दिसंबर से शुरू होगी। उम्मीदवारों के नामांकन 11 बजे से 3 बजे तक भरे जाएंगे और नामांकन की आखिरी तिथि 12 दिसंबर होगी। नामांकन पत्रों की जांच 13 दिसंबर को होगी और 14 दिसंबर को उम्मीदवार अपने नामांकन वापिस ले सकेंगे। इसी दिन उम्मीदवारों को सिंबल भी जारी किए जाएंगे।
राज्य चुनाव अधिकारी राज कमल चौधरी ने मीडिया में यह भी बताया पंजाब के नगर निगम चुनाव ईवीएम से होंगे। राज्य में माडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू हो गया है। 37.32 लाख मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। जिन में 19.55 पुरुष और 17.75 महिला मतदाता है। पांच नगर निगम में जालंधर, अमृसर, फगवाड़ा, लुधियाना और पटियाला में चुनाव होने हैं। राज्य चुनाव अधिकारी राज कमल चौधरी ने बताया कि पोलिंग सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। मतदान स्थल पर आर्म्स को लेकर जाना प्रतिबंधित है। इन नगर निगम में एक उम्मीदवार को खर्च करने की क्षमता 4 लाख रुपये होगी। इसी तरह एमसी काउंसिल ए क्लास 3.60 रुपये खर्च करने की सीमा राखी गई है। एमसी काउंसिल बी क्लास 2.30 रुपये खर्च करने की सीमा हैं। एमसी काउंसिल सी क्लास 2 रुपये खर्च करने की सीमा और नगर पंचायत 1.40 रुपये खर्च करने की सीमा राखी गई हैं। गौरतलब हैं कि पंजाब में 5 नगर निगम और 43 नगर परिषद के चुनाव को लेकर काफी विवाद हुआ। 11 नवंबर को इस मामले में शीर्ष अदालत ने पंजाब सरकार को 10 हफ्ते में चुनाव करवाने को कहा था। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के उस आदेश को बरकरार रखा था