नई दिल्ली: भारत में बहुत ही जल्द मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड बुलेट ट्रेन कॉरिडोर पर ट्रायल के दौरान देश में बनी हाई-स्पीड ट्रेन दौड़ सकती है। भारत की पहली स्वदेशी बुलेट ट्रेन के ट्रैक बनाने का काम तेजी से चल रहा है। भारत की अपनी ‘बुलेट ट्रेन’ बनाने का ठेका BEML को मिल गया है। मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक BEML को 8 कोचों वाले दो ट्रेनसेट बनाने के लिए ₹867 करोड़ का कॉन्ट्रेक्ट जारी किया गया था, जिनमें से प्रत्येक 280 किलोमीटर प्रति घंटे की गति तक सक्षम था। सबसे पहले बुलेट ट्रेन की ऑपरेशनल स्पीड शुरुआत में 250 किमी प्रति घंटे ही रखा जायेगा। हाई-स्पीड ट्रेनों को स्वदेशी रूप से डिजाइन और पूरी तरह से भारत में निर्मित किया जाएगा। भारत की पहली हाई-स्पीड ट्रेनसेट में पूरी तरह से वातानुकूलित, चेयर कार कॉन्फ़िगरेशन की सुविधा होगी, ट्रेनों में आधुनिक यात्री सुविधाएं जैसे कि रिक्लाइनिंग और घूमने योग्य सीटें, प्रतिबंधित गतिशीलता वाले यात्रियों के लिए विशेष प्रावधान और ऑनबोर्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम की पेशकश की जाएगी।