कोटा (राजस्थान): राजस्थान के कोटा में आयोजित एक गणेश मेले के दौरान एक नाबलिग बच्चे को निर्वस्त्र कर डांस कराने, पिटाई करने और करंट लगाने का मामला सामने आया है। इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार मेले में कुछ युवकों ने एक 12 साल के बच्चे पर तार चोरी करने का आरोप लगाते हुये, नाबलिग बच्चे को निर्वस्त्र करके घंटों डांस कराया गया और करंट भी लगाया गया। इस दौरान उसकी पिटाई करते हुये बच्चे से जबरदस्ती बुलवाया गया कि ‘मैं चोर हूं’। इस अमानवीय घटना का वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने जांच शुरू करते हुये मामले में 6 लोगों को हिरासत में लिया है। पीड़ित बच्चे ने भी पुलिस जांच के चलते उसके साथ हुई घटना का खुलासा किया। बच्चे ने भी बताया कि उसे निर्वस्त्र कर डांस कराया गया, इस दौरान उस को पीटा गया, उसे करंट भी लगाया गया था। उसे सुबह करीब 6:30 बजे आरोपियों ने उसे छोड़ा।
बच्चे के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनका बच्चा बुधवार रात के समय गणेश मेले में कार्यक्रम देखने गया था। वहां पर कुछ युवकों ने बच्चे पर तार चोरी करने का आरोप लगते हुये उसके कपड़े उतारकर डांस करने के लिए मजबूर किया गया। इस सबका वीडियो भी बना गया, जिसे सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर दिया गया। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि करीब 7 युवक बच्चे को घेरे हुये खड़े हैं, जबकि एक अन्य व्यक्ति कुर्सी पर बैठा हुआ है। एक अन्य युवक अपने हाथ में जूता लेकर बच्चे से जबरन ‘मैं चोर हूं’ कहलवा रहा है। ऐसा न कहने पर जूते से पिटाई करता हुआ दिखाई दे रहा है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 6 युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। दूसरी तरफ गणेश मेले के आयोजकों से इस घटना से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि ऐसी कोई घटना मेला स्थल होने से मना कर दिया। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।