चंडीगढ़: पंजाब में फर्जी ट्रैवल एजेंटों द्वारा युवाओं को विदेश में अच्छी नाैकरी का लालच देकर ठगी करने का सिलसला अभी भी जारी है। आये दिन विदेश भेजने के संबंध में लाखों रूपये की ठगी किये जाने की खबरें छपती रहती है। दूसरी तरफ पंजाब सरकार और पुलिस प्रशासन आम लोगों को जागरूक करने की कोशिश करते रहते है। आम लोगों से ठगी करने वाले ट्रैवल एजेंट आजकल सोशल मीडिया का खुलकर प्रयोग कर रहे है। सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफार्म पर लोगों को विदेशों में ज्यादा कमाई करने का लालच देने वाले विज्ञापन दिए जाते है। विज्ञापनों में “सारे पैसे वीजा लगने के बाद”, “वीजा नहीं लगने पर सारे पैसे वापिस” जैसी लाईनों को बड़े साइज में लिखा जाता है। इस सबके चलते आम लोग खासकर युवा अवैध ट्रैवल एजेंटों के जाल में फंस कर लाखों रूपये गवां लेते है। सोशल मीडिया के जरिये चला रहे अवैध ट्रैवल एजेंटों के धोखाधड़ी के धंधे पर निकेल कसने के लिये साइबर क्राइम विंग ने प्रोटेक्टोरेट ऑफ इमिग्रेंट्स ने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर विदेशी नौकरियों के विज्ञापनों पर गंभीर संज्ञान लिया गया है। पंजाब पुलिस ने सोशल मीडिया पर अवैध तरीके से विदेशी नौकरियों का विज्ञापन करने के आरोप में 25 ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एडीजीपी (एनआरआई) प्रवीण के सिन्हा ने मीडिया को इस बारे में जानकारी देते हुये कहा कि पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। एडीजीपी प्रवीण के सिन्हा के मुताबिक जिन ट्रैवल एजेंसियां पर मामले दर्ज किये गये है, वह बिना आवश्यक लाइसेंस और मंजूरी के इंस्टाग्राम और फेसबुक पर विदेशों में नौकरियों का विज्ञापन कर रही थीं। यह ट्रैवल एजेंसियां अमृतसर, लुधियाना, जालंधर, होशियारपुर, कपूरथला, पटियाला, संगरूर और एसएएस नगर समेत विभिन्न जिलों में संचालित हैं। पुलिस ने जिन ट्रैवल एजेंसियो के खिलाफ मामले दर्ज किये गये है उनके नाम इस प्रकार है :- ( रहावे इमिग्रेशन, अमृतसर, जेएस एंटरप्राइज, अमृतसर, पावर टू फ्लाई, अमृतसर, ट्रैवल मंथन, अमृतसर, अमेज-ए-सर्विस, अमृतसर, 7 हॉर्स इमिग्रेशन, लुधियाना, अवरोड एक्सपर्ट, लुधियाना, अवरोड किवा, लुधियाना, पाईज इमिग्रेशन, लुधियाना, पास प्रो ओवरसीज, लुधियाना, हॉर्स इमिग्रेशन कंसल्टेंसी, लुधियाना, आराध्या इंटरप्राइजेज, जालंधर, कारसन ट्रैवल कंसल्टेंसी, जालंधर, ट्रू डील्स इमिग्रेशन सर्विसेज़, जालंधर, आई वे ओवरसीज, जालंधर, विदेश यात्रा, जालंधर, गल्फ जॉब्स, कपूरथला, आरएस इंटरप्राइजेज, होशियारपुर, टारगेट इमिग्रेशन, होशियारपुर, पीएस इंटरप्राइजेज, होशियारपुर, हाईविंग्स ओवरसीज 7, एसएएस नगर, पीएनएस वीजा सर्विसेज, एसएएस नगर, जीसीसी एक्सपर्ट, पटियाला, गल्फ ट्रैवल एजेंसी, संगरूर, बिंदर बीबीएसजी इमिग्रेशन,संगरूर।