हरिद्वार: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के विरोध में शुक्रवार को संत समाज ने हरिद्वार की हरकी पैड़ी से विशाल आक्रोश रैली का आयोजन किया। संत समाज ने रैली निकालने से पहले हरकी पैड़ी पर माँ गंगा का पूजन किया और मां गंगा से हिंदुओं की रक्षा की प्रार्थना की। इस अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पूर्व प्रवक्ता और अखिल भारतीय संत समिति के प्रवक्ता बाबा हठयोगी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों और हिन्दुओं पर किये जा अत्याचार की कड़े शब्दों में निंदा की। बाबा हठयोगी ने कहा कि बांग्लादेश में जो लोग भी आंदोलन कर रहे थे, उनका आक्रोश तो वहां की सरकार और प्रधानमंत्री को लेकर था। परंतु हैरानी वाली बात तो यह है कि बांग्लादेश में आंदोलनकारियों की मांग पूरी हो गई और वहां की प्रधानमंत्री इस्तीफा देकर देश छोड़कर चली गईं। जैसा आंदोलन करने वाले चाहते थे, वहां पर सरकार भी बदल गई तो फिर उनके निशाने पर हिंदू आ गए। ऐसा क्यों किया गया ? उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसा जानबूझकर किया गया और सनातन विरोधी तत्वों ने आंदोलन का सहारा लेकर बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं को अपना निशाना बनाया गया। इस आक्रोश रैली में शामिल हुये सभी संतों ने भारत सरकार से इस मामले में बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करवाने की मांग की। संत समाज ने यूएनओ से भी मांग की गई कि बांग्लादेश में हिन्दुओं को अलग स्वायत्तता दी जाए, हिन्दुओं पर अत्याचार बंद कराया जाए। आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष सचिव महानिर्वाणी अखाड़ा रवीन्द्रपुरी ने कहा की आज बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार से पूरी दुनिया के हिन्दुओं में भारी आक्रोश है। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे हमले चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि अगर जल्दी ही बांग्लादेश में हिन्दू विरोधी दंगे ना रुके तो संत समाज बांग्लादेश जाने से भी पीछे नहीं हटेगा।