जम्मू: जम्मू-कश्मीर के वर्तमान DGP आर.आर.स्वैन 30 सिंतबर को रिटायर हो रहे हैं। गृह मंत्रालय द्वारा आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात को केंद्रशासित प्रदेश का विशेष महानिदेशक बनाया गया। नलिन प्रभात 30 सिंतबर को आर.आर. स्वैन की रिटायरमेंट के बाद पद का नेतृत्व संभालेंगे। नवनियुक्त नलिन को तीन बार वीरता पदक से नवाजा जा चुका है। 55 वर्षीय प्रभात तीन बार पुलिस वीरता पदक विजेता हैं और अपने पूर्व कैडर राज्य आंध्र प्रदेश के विशेष नक्सल विरोधी पुलिस बल ‘ग्रेहाउंड्स’ का नेतृत्व कर चुके हैं। उन्होंने सीआरपीएफ में आईजी ऑपरेशन और एडीजी के रूप में कश्मीर क्षेत्र की तैनाती का नेतृत्व करते हुए बड़े पैमाने पर सेवा की है।