इस्लामाबाद: पाकिस्तान में पीटीआई अब खैबर पख्तूनख्वा के स्वाबी में 5 अगस्त को एक बड़ी रैली का आयोजन करने जा रही है। इमरान खान के एलान पर पीटीआई के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने काफिलों के रूप में अलग अलग इलाकों से स्वाबी में पहुंचने के लिए रवाना हो चुके है। पूरे सिंध से पीटीआई समर्थक एकत्र हो रहे है। सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में पीटीआई ने कहा, “इमरान खान के एलान पर हम कराची छोड़ रहे हैं, पूरे सिंध से काफिला हमारे साथ जुड़ेगा और हमारा पड़ाव स्वाबी में होगा।” एक्स पर पीटीआई ने कहा कि “इमरान खान के एलान पर पूरी दुनिया पाकिस्तानी लोगों की पुकार सुनेगी”। मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार पीटीआई अध्यक्ष बैरिस्टर गौहर अली खान ने पार्टी को पंजाब या इस्लामाबाद में सार्वजनिक सभा आयोजित करने की इजाजत नहीं दी गई। इस सबके चलते पार्टी ने स्वाबी में सार्वजनिक रैली किये जाने की घोषणा की। पीटीआई नेता अब सरकार पर अतिरिक्त दबाव बनाने के लिए एक रिकॉर्ड सार्वजनिक सभा आयोजित करने का प्रयास कर रहे हैं। पाकिस्तान की पूर्व नेशनल असेंबली असद कैसर के मुताबिक, “हमने एक रिकॉर्ड सभा आयोजित करने की योजना बनाई है और हमें लोगों का भारी समर्थन प्राप्त है।”