जालंधर: ED ने कांग्रेस के पूर्व खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस भारत भूषण आशु को वीरवार शाम के समय जालंधर कार्यालय में गिरफ्तार कर लिया है। ED ने भारत भूषण आशु को दो दिन पहले ही समन देकर पूछताछ के लिए जालंधर कार्यालय बुलाया था। भारत भूषण करीब दो हजार करोड़ रुपये के अनाज ढुलाई टेंडर घोटाले के आरोपित हैं। भारत भूषण आशु वीरवार सुबह 11 बजे के करीब ईडी के जालंधर कार्यालय पहुंचे थे। कार्यालय में आशु से शाम तक अनाज ढुलाई टेंडर घोटाले के सबंध में पूछताछ होती रही। ईडी द्वारा पूछताछ के बाद आशु के खिलाफ मनी लाड्रिंग एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद रात को ही ईडी की टीम भारत भूषण आशु को मेडिकल करवाने के लिए सिविल अस्पताल जालंधर ले गई। गौरतलब है कि भारत भूषण आशु साल 2017 से 2022 तक प्रदेश में कांग्रेस की सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री थे। उन पर आरोप है कि उनके कार्यकाल के दौरान अनाज ढुलाई को लेकर किये गये टेंडर आवंटन में करीब दो हजार करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। इस मामले में विजिलेंस की जांच में पंजाब की मंडियों में लेबर और ट्रांसपोर्टेशन के टेंडरों में बड़ी मात्रा में अनियमितता का खुलासा हुआ था। तभी से दो हजार करोड़ रुपये का घोटाला चर्चा में चल रहा है। ईडी इस मामले में पिछले साल भारत भूषण आशु और उनके साथियों के कई ठिकानों पर भी छापामारी कर चुकी है। उस समय हुयी जांच के दौरान ईडी ने करीब डेढ़ करोड़ रुपये की संपत्ति के दस्तावेज और करीब 30 लाख रुपए भी जब्त किए गए थे।