तरनतारन: गुरुवार को पंजाब के तरनतारन जिले के सीमावर्ती इलाके में BSF ने चार चाइनीज पिस्तौल और 50 राउंड पाकिस्तान गोला बारूद बरामद कर कामयाबी हासिल की। यह बरामदगी तरनतारन जिले के कलसियां गांव से सटे इलाके में हुई।बीएसएफ अधिकारियों ने मीडिया में जानकारी देते बताया कि बीएसएफ के जवानो द्वारा तरनतारन के सीमावर्ती क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा था, उस समय एक संदिग्ध बड़ा पैकेट की बरामदगी की गई। पीले रंग के चिपकने वाले टेप में लपेटे इस बड़े पैकेट को खोलने पर चार अन्य छोटे पैकेट मिले। जिनमें चार पिस्तौल, खाली पिस्तौल मैगजीन और 50 राउंड पाकिस्तान गोला बारूद की बरामद की गई। पैकेट के अंदर चार छोटे कागज के पैकेटों में आठ धातु के तार पिन भी पाए गए।