न्यूयॉर्क: पिछले साल 23 जनवरी को अमेरिका में जाह्नवी कंडुला नामक भारतीय छात्रा की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। उस समय भारतीय छात्रा की मृत्यु पर एक अमेरिकी पुलिस अधिकारी द्वारा हंसते हुए असंवेदनशील टिप्पणी की गई थी। अब भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडुला की मौत पर हंसने वाले पुलिस अधिकारी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए पुलिस विभाग ने उसे बर्खास्त कर दिया है। मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले साल 23 जनवरी को सिएटल पुलिस अधिकारी केविन डेव ने तेज रफ्तार कार से जाह्नवी कंडुला को सड़क पार करते समय टक्कर मार दी थी। जिसके कारण भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडुला की मौत हो गई थी। सिएटल पुलिस विभाग ने इस मामले में एक बाडीकैम फुटेज जारी किया था। जिसमें एक अधिकारी डैनियल आडरर को इस सड़क दुर्घटना के बारे में बातें करते हुए हंसते सुना गया था। इस पुलिस अधिकारी ने कहा था कि मुझे लगता है कि वह हुड पर चढ़ गई, ‘वडशील्ड से टकरा गई और फिर जब ब्रेक मारा गया, तो दूर जा गिरी। लेकिन वह मर चुकी है।’ विभाग द्वारा जारी अनुशासनात्मक कार्रवाई रिपोर्ट में कहा गया है कि दुर्घटना में मरने वाली छात्रा पर टिप्पणियां करने के बाद आडरर खूब हंस रहा था। पुलिस अधिकारी आडरर के बाडीकैम में यह कहते हुए भी सुना गया था कि हां, उसका मूल्य सीमित था। बस सिर्फ 11,000 डालर का एक चेक लिखो। वह वैसे भी 26 साल की थी। सिएटल पुलिस विभाग ने मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस अधिकारी आडरर को बर्खास्त कर दिया।