लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में शिवसेना के नेता संदीप थापर पर जानलेवा हमला हुआ। सरेआम सड़क पर सुबह करीब 11:30 बजे निहंगों ने तलवारो से संदीप थापर पर एक के बाद एक कई वार किए। जिसके बाद निहंग शिव सेना नेता की ही स्कूटी लेकर फरार हो गए। इस घटना में संदीप थापर बुरी तरह से घायल हो गए। उनके शरीर पर कई जगह पर गंभीर चोटें आई है, उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक इस मामले में फतेहगढ़ साहिब के गुरुद्वारा श्री ज्योति स्वरूप साहिब के नजदीक स्कूटी सवार आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे। शिवसेना नेता संदीप थापर पर तलवारों से हमला करने वाले आरोपियों में से दो आरोपियों को पुलिस ने फतेहगढ़ साहिब से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार संदीप थापर (58) पर हमला उस समय किया गया, जब वह संवेदना ट्रस्ट के आयोजित समारोह में शामिल होने के बाद सिविल अस्पताल के निकट स्थित ट्रस्ट के कार्यालय से बाहर निकल रहे थे। इस संबध में सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में संदीप थापर हमला करने वाले निहंगों के सामने हाथ जोड़ कुछ कहते हुए नजर आ रहे हैं कि अचानक उनमें से एक ने संदीप थापर पर तलवार से हमला करना शुरू कर दिया। वीडियो में घटना के वक्त राहगीर भी मौके पर खड़े हुए दिखाई दे रहे है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।